हे ! मेरे वतन कब तुझे में महाशक्ति कह कर बुलाऊंगा


हे ! मेरे वतन कब तुझे में महाशक्ति कह कर बुलाऊंगा
कब में कहूँगा कि, मैं आजाद हूँ एक सुन्दर , शांत और सभ्य भारत में

कब में कहूँगा कि, हम नहीं डरते अमेरिका , चीन और ब्रिटेन से
कब में कहूँगा कि, हम रह सकते है , नयी दिल्ली में चैन से,
 हे ! मेरे वतन कब में आम आदमी को न्याय दिलाऊंगा
हे ! मेरे वतन कब तुझे में महाशक्ति कह कर बुलाऊंगा

मेरी आजादी तब तक नहीं ,जब  तक कश्मीर विवाद है
कैसे में खुद को आजाद कंहू, जब कोई इटालियन देश में कर रहा राज हो.
 हे ! मेरे वतन कब में आम आदमी का अधिकार याने आधार कार्ड पाउँगा
हे ! मेरे वतन कब तुझे में महाशक्ति कह कर बुलाऊंगा

Comments